गुना कैंट थाना के चिंताहरण मंदिर के पास तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 17 वर्षीय कल्ला उर्फ राजकुमार केवट नगाड़ा कॉलोनी की मौत हो गई। 4 सितंबर को जिला अस्पताल में पिता ने कहा, 4 सितंबर दोपहर में बाइक से गणेश प्रतिमा विसर्जन करने आए थे। SDERF को सर्चिंग में तालाब में शव मिला है। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर मामला जांच में लिया है।