बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके में चिचडासर की सरहद में संतुलन बिगड़ने से बोलेरो गाड़ी पलट गई,बोलेरो में सवार बेड़िया निवासी एक महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए, अस्पताल में उपचार के बाद घायलों को सांचौर रेफर किया पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।वाहन सवार सभी चौहटन विरात्रा मंदिर दर्शन के लिए आए थे।