बुरहानपुर अंकलेश्वर नेशनल हाईवे पर बहादरपुर -लोनी गांव के पास रोड खास्तहाल होने के साथ ही गड्ढें होने से ग्रामीण और वाहन चालकों को आवागवन में परेशानियां हो रही है। नेशनल हाईवे एजेंसी द्वारा लाखों रुपए का पेंचवर्क करने के बाद भी लोगों को गड्ढों से राहत नहीं मिली। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजे बहादरपुर के ग्रामीण परवेश तडवी ने बताया।