लखनऊ कानपुर हाईवे पर 5 दिन पूर्व किसी वाहन की टक्कर से गाय मर गई थी जिसे हाईवे कर्मियों ने रोड से हटाकर नहीं दफनाया केवल बीच सड़क से रोड साइड करके अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर ली जिसका नतीजा यह हुआ कि गाय आवारा जंगली जानवरों का ग्रास बन गईं। गौसेवक मौके पर पहुंचे और वहां के हालात देख उनमें आक्रोश छा गया। उनके द्वारा गाय के शव को विधि विधान से भूमिगत करवाया