गंगोह पुलिस व बदमाश की चेकिंग के दौरान आलमपुर तिराहे पर मुठभेड़ हो गयी है l पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है l बदमाश की पहचान बिलाल पुत्र दिलशाद निवासी गंगोह के तौर पर हुई है l बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस लूट की नकदी व बाइक बरामद हुई है l बदमाश लूट के मामले मे फरार चल रहा था l