भारतीय जनता पार्टी मंडल डभरा के कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल डभरा के सहज, मिलनसार और ऊर्जावान नेता दीपक अग्रवाल के भाजपा जिला सक्ती का जिला महामंत्री बनाए जाने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।दिनांक 26 अगस्त (मंगलवार) दोपहर 3 बजे उनका नगर आगमन थाना चौक डभरा में हुआ, जहां उनके स्वागत एवं अभिनंदन हेतु मंडल स्तरीय स्वागत रैली का आयोजन रखा गया।