इटारसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म 5 पर हुबली-बनारस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 17323) में यात्रा कर रही 41 साल की जावलीका की मौत हो गई।घटना शनिवार देर रात की है महिला बिहार की रहने वाली जावलीका अपने पति के साथ कर्नाटक से बिहार जा रही थी। रविवार सुबह 8 बजे GRP थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान महिला का पैर फिसल गया था।