थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने सोमवार दोपहर 3 बजे बताया कि ग्राम साजपानी में दो पक्षों में आपसी विवाद पर मारपीट का मामला सामने आए हैं। साज पानी की रहने वाली यशवंत सिंह ने रिपोर्ट लिखाई कि उसके साथ दुर्ग सिंह और उसके परिजनों ने जमकर मारपीट की। वही कविता बाई ने रिपोर्ट लिखाई है कि यशवंत सिंह और उसके परिवार वालों ने कविता बाई के परिजनों के साथ मारपीट की।