भभुआ पुलिस ने शादी में फ्रॉड कर पैसा लेने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आज मंगलवार को 1 बजे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला भभुआ वार्ड 14 निवासी नरेश राम की 65 वर्षीय पत्नी सोनमती देवी बताई जाती है। बताया गया कि गिरफ्तार महिला शादी कराने के नाम पर फ्रॉड कर पैसा ली थी। उस मामले में भभुआ थाना पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।