मुनि की रीति इलाके में वार्ड नंबर 4 के सभासद बृजेश गिरी खुद लोगों के बीच पहुंचे घाट पर और लोगों को गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण न जाने के लिए कहते हुए।अपील करते हुए दिखाई दिए।गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। खतरा अब और बढ़ गया है घाटों पर। आज और कल लगातार बारिश रही तो और गंगा उफान पर रहेगी।पुलिस प्रशासन भी मौके पर।