खरगोन में जैन समाज ने दशलक्षण (पर्युषण) पर्व के समापन पर शनिवार को भक्तिभाव से श्रीजी की पालकी यात्रा निकाली। पोस्ट ऑफिस स्थित महावीर चैत्यालय में समाजजन एकत्रित हुए। यहां से चांदी की पालकी में श्रीजी को विराजित करने के बाद महावीर स्वामी के जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभायात्रा टेगौर पार्क स्थित पाश्र्वनाथ मंदिर पहुंची।