बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत फुसरो नगर परिषद के अमलो चेक पोस्ट के पास गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया।जिस कारण कुछ समय के लिए घटनास्थल के पास लोगो के बीच अफरातफरी मच गई।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि अमलो चेक पोस्ट के पास फुसरो मुख्य मार्ग पर ट्रक संख्या आरजे 19 जीडी 9158 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में लदी समान सड़क पर बिखर गया।इस घटना में।