शहरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के धेय से रीवा कमिश्नर बीएस जामोद के द्वारा सभी विभाग प्रमुखों से अपने कार्यालय ऑटो य साइकिल से सवारी कर जाने का आदेश जारी किया गया है। उसी आदेश का पालन करते हुए मैंहर कलेक्टर रानी बाटड़ सुबह के वक्त पैदल व शाम के वक्त ऑटो में बैठ पहुँची अपने निवास।