पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज के निर्देशानुसार दानपुर थाना पुलिस ने टावरों से केबल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 34वर्षीय छगन पुत्र परतु निवासी परातपाड़ा कटुम्बी के रूप में हुई है।मामला 29अगस्त 2025को तब सामने आया जब जियो कंपनी के स्टेट ऑफिसर सचिन चौधरी ने दानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज।