पंचायत समिति अंता प्रधान प्रखर कौशल ने अतिवृष्टि से प्रभावित तामखेड़ा, काचरी, रातड़िया, टारड़ा में अस्त व्यस्त हो चुके जनजीवन का जायज़ा लिया। रविवार शाम 8:00 मिली जानकारी के अनुसार जहाँ जहाँ कच्चे घरों की दीवारें गिरीं हैं। संबंधित पटवारियों से बात कर दिशा निर्देश देकर अतिशीघ्र सर्वे कर उचित कार्यवाही करने को कहा। सभी बाढ़ ग्रस्त परिवारों को हर संभव मदद...