लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगाही कस्बे में आज शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया।जहां सीतापुर डिपो की तिकुनिया जा रही रोडवेज बस इंडियन बैंक के पास पहुंची ही थी वहीं पीछे से आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार बस में घुस गई । कार में सवार बलविंद्र सिंह, निवासी पढुआ थाना क्षेत्र, बेलरायां की ओर जा रहे थे।