गभाना के वनखंडनी देवी मंदिर आश्रम में देवछठ पर्व के मौके पर आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। शुक्रवार को सुबह नौ बजे से यहां तांत्रिकों और बायगीरों का अखाड़ा सजा… जिसमें दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। परंपरा के मुताबिक यहां कंठमाला, विषमैल और भूत-प्रेत बाधा से ग्रसित मरीजों का तंत्र-मंत्र विद्या और थाली बजाकर उपचार किया गया।