सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली अंतर्गत किंदीपुर में दलित महेश हत्याकांड में गुरुवार रात 10 बजे पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौकाने वाली आई है। हत्यारोपियों ने गला रेतने से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई किया था, जहां उसके बाए जबडे के नीचे फ्रैक्चर मिला है। शरीर पर कुल पांच चोटे पाई गईं हैं, जिससे स्पष्ट है हत्या निर्ममता के साथ की गई है। हालांकि पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसक