जानकारी रविवार सुबह 10 बजे मिली बजरंगगढ़ क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। विधायक डॉ. ललित मीणा ने प्रभावित खेतों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और किसानों से संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों पर आभार जताया।