Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Sep 29, 2025
इंसानियत को शर्मसार करने वाली कहानी… यूपी के हापुड़ और मेरठ से सामने आई हैरान करने वाली वारदात में बेटे ने बीमा की लालच में अपने ही मां-बाप और पत्नी की हत्या कर डाली। पत्नी की संदिग्ध मौत पर मिला 80 लाख का क्लेम, मां की एक्सीडेंट में मौत पर मिले 22 लाख, और अब पिता की 50 करोड़ की बीमा पॉलिसी भी बना दी गई थी टारगेट। तीनों हत्याएं सोची-समझी साजिश का हिस्सा थीं। आरोपी विशाल सिंघल और उसका साथी सतीश गिरफ्तार। पुलिस कर रही है पूरे मामले की गहराई से जांच। 📍हापुड़ / मेरठ, उत्तर प्रदेश