मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला साईंखेड़ा विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत तुमडा के अंतर्गत, बगिया में किसान गरीब विनोद कुशवाहा के घर की दीवार गिरी, प्रशासन पटवारी ध्यान दें जिससे प्रशासन से इनको मदद मिल सके उनके द्वारा हमें शनिवार के दिन सुबह जानकारी दी गई हमने जानकारी ली। तेज बारिश होने के बाद दीवार गिरी।