गुना कैंट थाना के नेशनल हाईवे 46 के गुना बाईपास पर 29 अगस्त की शाम को भीषण एक्सीडेंट हो गया। ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक प्रमोद वाल्मीकि और विजय कुशवाह निवासी नानाखेड़ी की मौत हो गई। तीसरा अनिरुद्ध चंदेल गंभीर घायल है। दोनों युवको के शव पुलिस ने जिला अस्पताल में भेजा है। घायल का उपचार जारी है। घायल ने कहा, सड़क क्रॉसिंग करते समय में घटना हुई।