सोमवार शाम 5 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईरानी डेरे में हत्या के मामले में 10 हजार के इनामी आरोपी अब्बास अली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के मुताबिक घटना का दिसंबर 2024 को रात्रि करीब 3.00 बजे नर्मदापुरम, पिपरिया, काटोल गुजपफरपुर बिहार के इरानी समुदाय के आरोपियों ने संगठित होकर इरानी डेरा इटारसी में हथियारों के साथ हमला किया था ।