बहराइच रेलवे स्टेशन के बाहर से हुई बाइक चोरी मामले में थाना दरगाह पुलिस ने गुल्लाबीर सलारगंज निवासी पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। रविवार शाम को पुलिस ने बताया कि घटना 21 अगस्त की सुबह की है जिसके संबंध में पीड़ित ने तहरीर दी थी। इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है।