मजदूर संगठन सीटू नेता आनन्द शर्मा की देख रेख में मैस कर्मचारी यूनियन विश्वविद्यालय मुरथल में सर्वसम्मति यूनियन का चूनाव किया गया। जिसमें प्रधान पद पर बेचेलाल, सचिव पद पर राजेश कुमार गोस्वामी और कोषाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार गोस्वामी को चुना गया, वहीं कमेटी मेंबरों में बबलीन, श्याम शुक्ला, आशा, जगरूप, कामता प्रसाद, गोविंद, सतपाल, राजू त्रिपाठी, विदेश, अनिल मिश