गांव ढोडपुर के पास बीती 17 अगस्त को एक कार का संतुलन बिगड़ने से दिल्ली पैरलल नहर मे गिर गई थी। कार चालक को तो एक ट्रक चालक की मदद से बचा लिया गया था। करीब 8 दिन बाद नारायणा पुल के पास मिली है। पीएसआई बंसीलाल ने बताया 17 अगस्त कोगांव सिवाह निवासी सतेंद्र रविवार को अपनी कार से ससुराल सरढाना जा रहा था। जब वह गांव नारायणा व बुड़शाम के पास पहुंचा तो अचानक कार का