कोंच प्रखंड स्थित ग्राम कचहरी तिनेरी में रविवार को एक महत्वपूर्ण पंचायत बैठक हुई। सरपंच रूबी शाहीन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि मो. शाहिद उर्फ साहु, उप सरपंच श्रृंगारी देवी मौजूद रहीं। इसके अलावा पंच, न्याय सचिव, न्याय मित्र और कई ग्रामीण भी उपस्थित थे। बैठक में तीन प्रमुख विवादों पर चर्चा हुई।