जनता बाजार थाना परिसर मे शनिवार के दोपहर 12 बजे सीओ शम्मी कुमार और थानाध्यक्ष की अध्यक्षता मे संयुक्त जनता दरबार आयोजन किया गया.जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े छह मामलों की सुनवाई की गई. सीओ ने बताया कि हर शनिवार जनता दरबार में सूचीबद्ध मामलो का निपटारा किया जाता है,ताकि छोटी-छोटी जमीनी समस्याओं से होने वाले बड़े विवाद और नुकसान से लोगों को बचाया जा सके..