राजगढ थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबीर की सूचना पर दबिस देकर सट्टे की खाई वाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।कंचन सक्शेना पुत्र निर्भय सक्शेना कायस्थ उम्र 42 साल निवासी वार्ड 07 राजगढ पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू होना बताया तथा पर्ची पर सटटे के अंक लिखकर सटटे की खाईवाली करने के आरोप में 330 रूपये सट्टा राशि व एक पर्ची व एक डोड पैन जब्त किया है।