हिसार जिले में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन उसे समय पर अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में इधर-उधर लेकर घूमते रहे थे। करीब 7 घंटे बाद जब युवक को जींद के अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने व्यक्ति को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के बयान भी दर्ज किए