नाजायज शराब बनाने का आरोपी गिरफ्तार, 18 बोतल कच्ची शराब व भट्टी बरामद। जिला पुलिस ने नाजायज शऱाब बनाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा की टीम ने नाजायज शराब बनाने के आरोप में बलिहार सिंह वासी पीपली माजरा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 18 बोतल कच्ची शराब व भट्टी बरामद करने में सफलता हासिल की है।शनिवार शाम 4:00 बजे जारी प्रेस विज्ञप्त