सलसलाई थाना क्षेत्र के मुड़लाय गांव में एक अजीब मामला सामने आया। शुजालपुर सिटी निवासी अफरोज पिता शमशाद अपनी ही ससुराल में बकरी चोरी करने पहुंच गया। जनक सिंह रावत थाना प्रभारी ने मंगलवार दोपहर 3 बजे जानकारी दी घटना सोमवार मंगलवार रात करीब 2:30 बजे की है।