प्रकाश बम्होरी से नौगांव जा रहे बाइक सवार 26 वर्षीय बबलू सिंह और 55 वर्षीय कैलाश को ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। ऑटो चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है