गुना में शास्त्री पार्क में 29 अगस्त को श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव समिति और नव कला मंडल के पदाधिकारी कलाकार कार्यकर्ताओं ने श्री रामलीला मंचन का भूमि पूजन किया। पदाधिकारी ने बताया, रामलीला का 65वें वर्ष में 18 सितंबर से आयोजन शुरू होगा। 1960 में स्वर्गीय शिवराज सिंह पवैया ने शास्त्री पार्क में रामलीला मंचन की स्थापना की थी।