मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय में भामाशाह गोयल परिवार द्वारा नवनिर्मित कमरों की भाजपा नेता राकेश जांगिड़ एवं गोयल परिवार की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा 25 अगस्त को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की मौजूदगी में लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने चर्चा की।