खंडवा में छह सितंबर को निकलने वाले झांकी चल समारोह की तैयारियां तेज हैं। शहरभर में करीब चौदह जगह झांकियां बन रही हैं, मगर सबसे पहले भवानी माता दादाजी ग्रुप की झांकी तैयार हो चुकी है। वार्ड के दादाजी मंदिर के पास खड़ी इस झांकी में अयोध्या की तर्ज पर रामलला के दर्शन कराते भक्त नजर आ रहे हैं। जानकारी शुक्रवार सुबह 8 बजे के लगभग मिली है।