इटारसी के बारधा रैयत गांव में वन विभाग के रेंजर अमित सिंह चौहान पर स्थानीय निवासी अजय लाविस्कार की पिटाई करने का आरोप लगाया है। गुरुवार शाम 5 बजे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रेंजर और उनकी टीम पर आरोप है कि अजय को एक दुकान से जबरन उठाया। उन्हें हिरणचापड़ा स्थित कार्यालय में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। बीमारी की हालत में 100 उठक-बैठक लगवाया गया।