कोईलवर प्रखंड के कायमनगर नगर बाजार स्थित प्रकाश ज्वेलर्स में चोरों ने की चोरी। बुधवार की शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा सेट, चांदी इत्यादि की चोरी की गई। दुकान मालिक के द्वारा गिधा थाने में आवेदन देने की बात को बताते हुए बताया कि पुलिस दुकान में पहुंच फोटो वीडियो लेकर चली गई।