जमुआ थाना क्षेत्र के धुरगडगी निवासी आशीष कुमार तरवे की मौत सड़क हादसे में हो गई। बुधवार को 2 बजे इसके शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया गया कि आशीष कुमार तरवे का जोड़ासाख के पास दुकान है। वह दुकान से शौच के लिए सड़क पर करके कुछ दूर गया था। वापस दुकान लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से इसे ठोकर लग गई।