हॉस्पिटल रोड पर प्रखर डायग्नोसिस के सामने अनिल राठौड़ की मोटर वाइंडिंग की दुकान है यहां आधी रात 2 बजे के लगभग अज्ञात कारण से आग लग गई। सूचना मिलते ही अनिल राठौड़ मौके पर पहुंचे तब तक आग से सब कुछ नष्ट हो गया था। हालांकि दमकल भी मौके पर पहुंच चुकी थी, अनिल ने बताया कि इस आगजनी में लगभग 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।