जिला साहू संघ धमतरी द्वारा विश्व तेली दिवस के अवसर पर सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन गोकुलपुर वार्ड स्थित सत्संग भवन में आज किया गया। गणेश चतुर्थी के दिन विश्व तेली दिवस के रूप में मनाया जाता है। तेली समाज के गौरवशाली इतिहास और परंपरा पर अनेक वक्ताओं द्वारा वक्तव्य दिया गया।