अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी विकास बाथम निवासी परघेना ने पुलिस को बताया।कि पुराने विवाद को लेकर सत्येंद्र एवं सत्यभान निवासी परघेना ने 9 अक्टूबर को लगभग 9 बजे बड़े हनुमान मंदिर के पास अमायन में गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिससे फरियादी की जेब में रखा हुआ मोबाइल टूट गया। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर शुक्रवार को लगभग 2:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है