गांव जगनपुर निवासी मोहित कुमार, साधुराम, विजयपाल, मदन सिंह, ओमकार, ऋषिपाल, नीटू, गांव कंडेला निवासी राजेंद्र व मोहल्ला इकरामपुरा निवासी मुकरिम के खेत जगनपुर के जंगल में स्थित है। शनिवार रात चोरों ने उपरोक्त किसानों के खेतों पर धावा बोल दिया। खेतों पर बने कमरों में सेंध लगाई गई तथा केबल, दरांती, फावड़े व अन्य सामान चोरी कर लिया।