इंदौर में इंदौर वायर चौराहे पर स्थित टाटा स्टील फैक्ट्री के पास बुधवार शाम एक रूई फैक्ट्री में आग लग गई। आग के चलते यहां काफी नुकसान हुआ। सूचना के करीब 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। यहां नगर निगम की तरफ से समय पर टैंकर की व्यवस्था कराई गई। फायर टीम के मुताबिक अभी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं किया गया है। अंदर से अभी भी धुआं निकल रहा है।