शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे खाद्य विभाग और औषधि प्रशासन की टीम ने महुआडीह चौराहे पर कार्रवाई करते हुए तीन मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान छेना की मिठाई सहित कई चीजों के नमूने लिए। जहां 17 किलो रंगीन लड्डू और 6 किलो पनीर को नष्ट कराया। वही नगर पालिका और पूरवा चौराहे पर भी गुलाब जामुन का नमूना लिया गया।