सिवान के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में रविवार देर शाम को 19 वर्षीय किन्नर शिवम विश्वास ने प्रेम विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवम विश्वास पश्चिम बंगाल की रहने वाली नेहा म्यूजिकल ग्रुप में नर्तकी थीं और एक वर्ष से नृत्य के जरिए जीविका चला रही थीं। ग्रुप संचालक अशोक राय के अनुसार, शिवम का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था, जिसमें लंबे समय से तना