सुगंध दशमी का पर्व श्री दिगंबर जैन मंदिर लालसोट में मंगलवार को मनाया गया। श्री शांतिनाथ भगवान के मूलनायक के समक्ष दशलक्षण पर्व पर विशेष पूजा का आयोजन हुआ। अजित बडजात्या ने चावल से निर्मित मंडल विधान पर संगीतमय पूजा की। पर्व की पूर्व संध्या पर भक्तांबर स्रोत का पाठ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जैन समाज ने विशेष अघ्र्य द्वारा पूजन किया और विश्व से सभी रोगों के