रतलाम जिले में सोमवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। ग्रामीण रास्ते बंद हो गए हैं, जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। तो वहीं नामली में कई निचली बस्ती में हुआ जल भराव नामली गढ़ के पीछे गरीबों की बस्ती क्षेत्र में जल भराव के वीडियो भी सामने आए हैं।