टिहरी डैम से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के चलते और कोटेश्वर बांध की झील में अधिक जल भराव होने के चलते धर्मघाट क्यारी गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है।इसके तहत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणो ने विस्थापन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणणों को सड़कों पर रात गुजारनी पड़ रही है और कभी भी मकान झील में समा सकते हैं।