रायसेन के सागर मार्ग स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व के समापन और अनंत चतुर्दशी महापर्व पर समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। सुबह से ही मंदिर परिसर में भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने भगवान को सिर पर रखकर ढोल-नगाड़ों के साथ भक्ति का माहौल बना दिया। शांति धारा का आयोजन हुआ।